श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में पिछले कुछ समय में बढ़ोतरी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के बीच भारतीय सेना ने साफ कहा है कि इन घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और पड़ोसी मुल्क सेना सीधे तौर पर यहां आतंकी गतिविधियों में लिप्त है। चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने यह भी कहा कि आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को भी निशाना बनाने की नापाक साजिश की थी, जिसे सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने नाकाम कर दिया।
सेना ने पाकिस्तान निर्मित हथियार भी दिखाए, जिन्हें अमरनाथ यात्रा मार्ग से बरामद किए गए हैं। जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ढिल्लन ने कहा कि सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हथियारों के एक बड़े जखीरे का पता लगाया, जहां से एक टेलीस्कोप और एम-24 अमेरिकन स्नाइपर राइफल भी बरामद किए गए हैं। आतंकियों की साजिश अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने की थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमरनाथ यात्रा मार्ग से बरामद ये हथियार इसकी तस्दीक करते हैं कि यह साजिश पाकिस्तान ने की थी।