बॉलीवुड 8 फरवरी 2021 City On Click:
‘सेल्फी क्वीन’ के नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा कक्कड़ को आज के वक्त में हिट मशीन भी कहा जाता है। अभी तक के अपने करियर में नेहा कक्कड़ ने ढेर सारे सुपरहिट गानें गाए हैं। हालांकि नेहा कक्कड़ के लिए ये सक्सेस बिलकुल भी आसान नहीं थी। नेहा कक्कड़ कई बार अपनी जिंदगी के सफर को बयां कर चुकी हैं। ऐसे में आपको बताते हैं नेहा कक्कड़ के स्ट्रगल के बारे में…
नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ (Sa Re Ga Ma Pa Little Champs) में माना था कि उनकी सफलता के पीछे सोनू (नेहा की बहन) का हाथ है। शो में नेहा ने कहा था,’मैंने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। सोनू दीदी ने भी कम उम्र से ही गाना शुरू किया था। मेरा परिवार म्यूजिक से ताल्लुक नहीं रखता था। सोनू दीदी ही हमारे घर की पहली सिंगर थीं। अगर वो नहीं होती तो शायद आज मैं सिंगर नहीं होती। मैं आज जो कुछ भी हूं सोनू दीदी की वजह से ही हूं। सोनू और टोनी (भाई) मेरी जान हैं।’
नेहा ने कहा था कि वो छोटे शहर की रहने वाली हैं और, ‘छोटे शहर के लोगों को बड़े सपने देखने का भी अधिकार नहीं होता है। ऐसे में बस कोशिश रहती थी कि हम सभी कुछ अच्छा कर सकें। हमारे घर की आर्थिक हालत भी बहुत अच्छी नहीं होती थी। पापा सोनू दीदी के कॉलेज के बाहर चाय-समोसा बेचा करते थे, जिसके कारण बच्चे उनपर तंज कसते थे।’
नेहा ने आगे कहा था, ‘टोनी भी तब बहुत छोटा था, लेकिन वह हम दोनों के लिए गाने बनाता था। आखिरकार उसका गाना ‘मिले हो तुम हमको हिट हुआ’ और 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे। ऐसे ही धीरे-धीरे हमें सफलता मिलती गई।’ याद दिला दें कि नेहा कक्कड़ ने अपनी जिंदगी की दास्तां को गानों के माध्यम से भी सभी के साथ साझा किया था।
कहा जाता है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और नेहा कक्कड़ उसका ही एक उदाहरण हैं। नेहा न सिर्फ बड़े सपने देखे, बल्कि उनको पूरा भी किया। गौरतलब है कि आज नेहा कक्कड़ का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार है। नेहा के पास न सिर्फ अब खुद का आलीशान घर है बल्कि एक से एक कई महंगी गाड़ियां भी हैं। याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले ही नेहा, रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। नेहा अक्सर अपने पति के साथ फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं।
order azithromycin 500mg
http://bambulapharmacy.com
payday loan apr
cvs viagra cheapest generic viagra
buy generic viagra