दिल्ली 8 फरवरी 2021 City On Click:
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया इस समय बैकफुट पर है। पहली पारी में इंग्लैंड के विशाल स्कोर के जवाब में टीम इंडिया इंग्लिश गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है। कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए, वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन ही बना पाई थी। क्रीज पर वाॅशिंगटन सुन्दर और आर अश्विन मौजूद थे। भारत की खराब बैटिंग पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को जमकर लताड़ा है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘जिस तरह डाॅम बेस और जैक लीच तीसरे दिन बल्लेबाजी कर रहे थे। उससे यह साफ लग रहा था कि बल्लेबाजों को पिच से डरने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हां यह है, कि इंग्लैंड की ताकत नई गेंद है। ऐसे में अगर इंडिया अगर नई गेंद पर बहुत विकेट ना खोए तो वह अच्छी स्थिति में होगा। रोहित शर्मा जिस गेंद पर आउट हुए वह एक शानदार गेंद थी, लेकिन उन्हें और ध्यान देने की जरूरत है। और फिर शुभमन गिल ड्राइव हवा खेल बैठे। इंडिया को इस पर काम करने की जरूरत है।’
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब टाॅप ऑर्डर के चार बैट्समैन सिर्फ 74 रन पर आउट हो गए थे। उसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘जिस तरह डाॅम बेस ने कोहली को आउट किया वह शानदार था। वह बल्लेबाजों को खेलने पर मजबूर कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘विराट उनकी गेंद पर टर्न के लिए गए थे, लेकिन गेंद घूमी ही नहीं और उसमें उछाल भी ज्यादा थी। ऐसी गेंदों पर शाॅट को नियंत्रण में रखना काफी मुश्किल होता है।’
buy diflucan no prescription
http://bambulapharmacy.com
viagra for men online generic viagra names
can you buy viagra over the counter
essays buy http://payxessays.com/ essays for sale online Alkozg rbkfdw
http://canadian2pharmacy.com
buy women viagra online
buy prednisolone 5mg without prescription uk
antabuse 500mg
diflucan discount coupon
the loan depot
buy real viagra online mexican viagra
how to get viagra without a doctor
cialis on line sell cialis nps
tadalafil over the counter
cost of lexapro