रांची 13 फरवरी 2021 City On Click:
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने परीक्षा शुल्क कम कर दिया है। अब 600 की जगह 100 रुपए ही लगेंगे। इस संबंध में JPSC ने पूर्व में निकाले विज्ञापन में संशोधन कर नोटिस जारी कर दिया है। CM हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने नई फीस के संबंध में जानकारी साझा करते हुए लिखा कि शुल्क में बदलाव का आदेश आपके समक्ष है।
नई फीस के मुताबिक, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब 100 रुपए और आदिम जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50 रुपए फीस देना होगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा था कि JPSC की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए से अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। लेकिन JPSC की ओर से जारी विज्ञापन में इसका फीस 600 रुपए निर्धारित किया गया था। इसके बाद सरकार की आलोचना हो रही थी।
252 पदों लिए निकला है आवेदन
आयोग ने विभिन्न विभागों में वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 की कुल 252 रिक्तियों के लिए संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन जारी किया है। आयोग ने पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन जारी किया है। यह परीक्षा 2 मई 2021 को ली जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 15 फरवरी से आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवार JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2021 तक चलेगी।
cialis use in women cialis empfehlung
cost of propecia generic
cheap viagra usa
cialis kick in viagra cialis dose
plaquenil price singapore
viagra lowest price canada