रांची 12 जून 2020 City On Click:
निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए तैयार वोटर लिस्ट को त्रुटिपूर्ण बताया है। साथ ही बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक मान लियाा है। लेकिन प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को कांग्रेस विधायक मानने से इनकार करते हुए असंबद्ध वोटर बनाने का आदेश दिया है।
हालांकि, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राहुल पुरवार, विधानसभा सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद और स्पीकर रवींद्र नाथ महतो इस बारे में पुष्टि करने से बचते रहे। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आयोग ने गुरुवार शाम विधानसभा सचिव को मेल भेजकर राज्यसभा के लिए बनी वोटर लिस्ट में सुधार करने कहा है।