रांची 4 फरवरी 2021 City On Click:
झारखंड सरकार ने राज्य के लगभग तीन लाख 65 हजार अतिरिक्त असहाय वृद्धों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन देने की कार्ययोजना तैयार की है। झारखंड सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में कुल 885 करोड़ रुपए की लागत से 60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल सात लाख तीस हजार वृद्धों को ‘मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को दी गई जानकारी में बताया गया कि राज्य योजना अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य पेंशन योजना अंतर्गत अर्हता रखने वाले शत प्रतिशत व्यक्तियों को शामिल करने की मंजूरी मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गई। इस स्वीकृति के उपरांत राज्य के कुल सात लाख 30 हजार वृद्धों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा।
राज्य में 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी को प्रति माह एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता पहले से ही प्रदान की जाती है। हालांकि, इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में 3.65 लाख लोग लाभांवित हो रहे हैं लेकिन मंत्रिमंडल के फैसले के बाद इनकी संख्या दोगुनी होकर 7.30 लाख हो जाएगी।
http://canadianvolk.com
generic cialis online usa
polymer tiles izhevsk
production of polymer hatches in russia
equipment for production of polymer sand products
plastcompactor for polymers
polimerpeschanoy manufacture the product
equipment for the production of polymer sand materials
brand meds cialis vand cialis cluj
discount viagra canada
http://canadian2pharmacy.com
where to buy generic cialis safely
viagra sale online